नए वित्त वर्ष की वांछनीयता और संभाव्यता की जांच हेतु समिति

Government today constituted a to examine the desirability and feasibility of having ‘a new financial year’

प्रश्न-6 जुलाई, 2016 को केंद्र सरकार ने नए वित्त वर्ष की वांछनीयता और संभाव्यता की जांच हेतु किसकी अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया?
(a) के.एम. चन्द्रशेखर
(b)पी.वी. राजारमन
(c) डॉ. शंकर आचार्य
(d)डॉ. राजीव कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2016 को केंद्र सरकार ने नए वित्त वर्ष की वांछनीयता (Desirability) और संभाव्यता (Feasibility) की जांच हेतु पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. शंकर आचार्य की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया।
  • इस समिति में पूर्व कैबिनेट सचिव के.एम. चन्द्रशेखर, तमिलनाडु के पूर्व वित्त सचिव पी.वी. राजारमन तथा सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के सीनियर फेलो डॉ. राजीव कुमार बतौर सदस्य शामिल हैं।
  • यह समिति मौजूदा अप्रैल से मार्च तक के वित्त वर्ष की व्यावहारिकता एवं इसके गुणदोषों की जांच करेगी।
  • 31 दिसंबर, 2016 तक समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146883