नई रेलवे कैटरिंग पॉलिसी-2017

Railways new catering policy 2017

प्रश्न-नई रेलवे कैटरिंग पॉलिसी 2017 की घोषणा किस वित्तीय वर्ष के रेल बजट में की गई थी?
(a) वित्तीय वर्ष 2014-15
(b) वित्तीय वर्ष 2015-16
(c) वित्तीय वर्ष 2016-17
(d) वित्तीय वर्ष 2017-18
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2017 को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा भारतीय रेल में नई रेलवे कैटरिंग पॉलिसी-2017 को लागू करने की घोषणा की गई।
  • इस नई पॉलिसी को घोषणा रेलमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के रेल बजट में की थी।
  • इसके तहत खाना पकाने और भोजन वितरण के काम को अलग कर दिया गया है।
  • नई रेलवे कैटरिंग पॉलिसी 2017 के अंतर्गत अत्याधुनिक रसोई में खाना पकाया जाएगा और आतिथ्य क्षेत्र की सेवा प्रदाता इकाइयों के माध्यम से इसका वितरण होगा।
  • इस पॉलिसी में ठेकेदारों को नए लाइसेंस नहीं जारी करने का फैसला किया गया है।
  • कैंटरिंग की जिम्मेदारी अब आईआरसीटीसी को सौंपी गई है।
  • रेलमंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार इस पॉलिसी के तहत अब रेल यात्रियों को स्वादिष्ट, साफ- सुथरा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इससे पूर्व नई कैटरिंग पॉलिसी वर्ष 2010 (7 वर्ष पहले) में जारी की गई थी।
  • वर्ष 2010 में तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी ने आईआरसीटीसी को कैटरिंग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया था।
  • रेलवे कैटरिंग पॉलिसी-2017 के तहत आईआरसीटीसी को रेलवे बोर्ड से परामर्श लेकर खाने का मेन्यू और उसके मूल्य को निर्धारित करने का अधिकार होगा।
  • सभी स्टेशनों पर स्टालों के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत का सब कोटा प्रदान किया जाएगा।
  • नई पॉलिसी के तहत दूध स्टालों को खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।
  • रोजगार अवसरों को बढ़ावा देने हेतु स्वयं सहायता समूहों को भी खान-पान सेवाओं में शामिल किया जाएगा।
  • नए स्टालों का आवंटन केवल पांच वर्ष के लिए होगा।

संबंधित लिंक
http://zeenews.india.com/economy/railways-new-catering-policy-2017-all-you-need-to-know_1981844.html
http://aajtak.intoday.in/story/railway-new-catering-policy-irctc-1-914659.html