द महाराष्ट्र एक्सक्लूसिल स्पेशल कोर्ट्‌स (शक्ति कानून के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कुछ अपराधों के लिए) विधेयक‚ 2020

प्रश्न-24 मार्च‚ 2022 को महाराष्ट्र विधानसभा में किस अधिनियम के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने हेतु एक विधेयक पारित किया गया है।
(a) पॉक्सो अधिनियम
(b) शक्ति अधिनियम
(c) दिशा अधिनियम
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च‚ 2022 को महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति अधिनियम के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने हेतु एक विधेयक पारित किया गया।
  • पारित विधेयक का शीर्षक है-‘‘द महाराष्ट्र एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट्‌स (शक्ति कानून के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कुछ अपराधों के लिए)‚ 2020’’।
  • इस विधेयक में अन्य प्रावधानों के साथ-साथ अपराधों की जांच के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने और विशेष पुलिस दल गठित करने का प्रावधान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक-

https://www.financialexpress.com/india-news/maharashtra-clears-bill-to-set-up-special-fast-track-courts-for-trial-in-cases-of-crime-against-women-and-children/2470700/