द. अफ्रीकी क्रिकेटर का संन्यास

Hashim Amla
प्रश्न-8 अगस्त, 2019 को द. अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच किस देश के विरुद्ध खेला था?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 8 अगस्त, 2019 को द. अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
  • हालांकि वह घरेलू क्रिकेट और घरेलू टी-20 लीग के लिए खेलते रहेंगे।
  • अपने 15 वर्ष के कॅरियर में हाशिम अमला ने द. अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 349 मैच खेले हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 18672 रन बनाए, इसमें 55 शतक और 88 अर्द्धशतक शामिल हैं।
  • कॅरियर एक नजर में
  • 124 टेस्ट, 9282 रन, उच्चतम स्कोर 311 रन नाबाद, 28 शतक 41 अर्द्धशक
  • 181 वनडे, 8113 रन, उच्चतम स्कोर 159 रन, 27 शतक 39 अर्द्धशतक
  • 44 टी-20, 1277 रन, उच्चतम स्कोर 97 रन नाबाद, 8 अर्द्धशतक
  • अमला टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले द. अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना एकमात्र तिहरा शतक खिलाफ लगाया था।
  • वह 2010 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ रहे थे।
  • अमला ने दिसंबर, 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण किया था और फरवरी, 2019 में पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के विरूद्ध आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
  • अमला ने अपना आखिरी वनडे मैच जून, 2019 में श्रीलंका के विरूद्ध विश्व कप में खेला था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cricbuzz.com/cricket-news/109278/hashim-amla-retires-from-international-cricket

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/hashim-amla-retires-from-international-cricket-5889877/

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27346395/hashim-amla-retires-international-cricket

https://www.telegraph.co.uk/cricket/2019/08/08/hashim-amla-announces-retirement-formats-international-cricket/