ओडिशा लघु बचत प्रोत्साहन योजना

Odisha Small Savings Incentive Scheme
प्रश्न-8 अगस्त, 2019 को ओडिशा सरकार ने अंकन AQ शृंखला के तहत कैलेंडर वर्ष 2019 हेतु ओडिशा लघु बचत प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 5 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 2 लाख रुपये
(d) 1 लाख रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 8 अगस्त, 2019 को ओडिशा सरकार ने अंकन (Notation) एक्यू (AQ) शृंखला के तहत कैलेंडर वर्ष 2019 हेतु ‘ओडिशा लघु बचत प्रोत्साहन योजना’ (odisha Small Saving Incentive Scheme) की शुरुआत की।
  • इस योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति ओडिशा के किसी भी डाकघर या बैंक में कैलेंडर वर्ष 2019 के दौरान किसी भी छोटी बचत योजनाओं में न्यूनतम 2000 रुपये की राशि जमा करके कलेक्टर, उप-कलेक्टर और खंड विकास अधिकारी कार्यालय से मुफ्त वेब-आधारित कूपन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना का राज्य स्तरीय लकी ड्रा 26 अप्रैल, 2020 को निकाला जाएगा।
  • छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • योजनान्तर्गत 7 श्रेणियों में 2428 पुरस्कार (कुल पुरस्कार राशि 84 लाख रुपये) प्रदान किए जाएंगे।
  • इस राशि में 5 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार भी शामिल है।
  • इस योजना का उद्देश्य उच्च रिटर्न के मोह में लोगों को संदिग्ध गैर-बैंकिंग निजी वित्तीय संस्थानों के साथ लेन-देन करने से रोकना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/national/general-news/odisha-govt-launches-small-savings-incentive-scheme20190809040320/