द्वितीय इंडिया फॉर्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस- 2017

India Pharma & India Medical Device 2017

प्रश्न-11-13 फरवरी, 2017 के मध्य ‘द्वितीय इंडिया फार्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस 2017’ सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) गुवाहाटी
(b) नई दिल्ली
(c) बंगलुरु
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11-13 फरवरी, 2017 के मध्य द्वितीय ‘इंडिया फार्मा एवं इंडिया मेडिकल डिवाइस – 2017’ सम्मेलन का आयोजन बंगलुरु (कर्नाटक) में किया जाएगा।
  • इसका आयोजन रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फॉर्मास्यूटिकल्स विभाग (DoP) द्वारा उद्योग चैंबर फिक्की के सहयोग से किया जाएगा।
  • फॉर्मास्यूटिकल्स एवं चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन का विजन – ‘‘जिम्मेदार स्वास्थ्य देखभाल’’ है।
  • इस वर्ष यह सम्मेलन:- चिकित्सा उपकरण- ‘‘भविष्य को आकार देना- सही चयन करना’’ एवं फॉर्मा – ‘‘भारतीय फॉर्मा के भविष्य को आकार देना’’ विषयों पर आधारित है।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत को एक आकर्षक निवेश गंतव्य एवं फॉर्मा एवं चिकित्सीय उपकरणों के लिए वैश्विक हब के रूप में प्रदर्शित करना।
  • यह सम्मेलन वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने में भारतीय फॉर्मा एवं चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक मंच साबित होगा।
  • इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय दवा नियामकों, अंतरराष्ट्रीय क्रेताओं, निवेशकों एवं वैश्विक फॉर्मा एवं चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग लेंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157733
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59297