देश में नदी पर बना सबसे लंबा रोपवे

प्रश्न-24 अगस्त, 2020 को असम के बिल व स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा और गुवाहाटी विकास विभाग के मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बने रोपवे सेवा का उद्घाटन किया। इस रोपवे के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह रोपवे 2.8 किमी. लंबा है।
(b) यह देश में नदी पर बना सबसे लंबा रोपवे है।
(c) यह रोपवे गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ेगा।
(d) इस रोपवे को गुवाहाटी में कचारी घाट से उत्तरी गुवाहाटी के डोल गोविंदा मंदिर तक संचालित किया गया।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2020 को असम के वित्त स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री हिमंता बिस्बा सरमा और गुवाहाटी विकास विभाग के मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 1.82 किमी. लंबे रोपवे सेवा का उद्घाटन किया।
  • यह देश में नदी पर बना सबसे लंबा रोपवे है।
  • इस रोपवे के माध्यम से उत्तरी गुवाहाटी और गुवाहाटी शहर की यात्रा सुगम होगी ।
  • इस रोपवे उत्तरी को गुवाहाटी में कचारी घाट से उत्तरी गुवाहाटी के डोल गोविंदा मंदिर तक संचालित किया गया।
  • कोविड-19 स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के कारण इस समय सिर्फ 15 यात्री को ही एक साथ एक बार यात्रा करने की अनुमति दी गई है।
  • इस रोपवे के निर्माण में लगभग 56-करोड़ रुपये की लागत आई है।
  • इस रोपवे सेवा के माध्यम से यात्री खूबसूरत गुवाहाटी शहर, विशाल ब्रह्मपुत्र नदी और पिकॉक आईलैंड पर स्थित उमानंद मंदिर के परिदृश्य का अवलोकन कर सकेंगे।
  • यह रोपवे ब्रहमपुत्र नदी के उत्तरी व दक्षिणी किनारों को जोड़ेगा।
  • एक बार में 30 यात्री इस रोपवे के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/north-east-india/assam/guwahati-ropeway-brahmaputra-6567892/

https://www.aninews.in/news/national/general-news/indias-longest-river-ropeway-inaugurated-in-guwahati20200824233452/