देश के सबसे बड़े युद्धपोत पर एटीएम मशीन की स्थापना

ATM onboard INS Vikramaditya

प्रश्न-हाल ही में देश के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर उपग्रह संचार लिंक आधारित एटीएम मशीन लगाई गई है। इसे किस बैंक ने लगाया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) सेन्ट्रल बैंक
(d) यूनियन बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2017 को देश के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सैटलाइट लिंक वाली एटीएम (ATM) मशीन लगाई गई है।
  • कारवार नौसैनिक अड्डे पर आयोजित एक समारोह में इस मशीन का उद्घाटन किया गया।
  • इस एटीएम का संचालन की स्थापना भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा किया जाएगा।
  • यह पहली बार है जब नौसेना के किसी युद्धपोत पर सैटेलाइट लिंक आधारित एटीएम मशीन लगाई गई है।
  • इससे पूर्व INS विराट पर टेलीफोन लिंक आधारित एटीएम था जिसकी सीमाएं थीं।

संबंधित लिंक
http://www.defencenews.in/article/INS-Vikramaditya-to-Become-First-Ever-Warship-With-ATM-Onboard-250013
http://indianexpress.com/article/india/ins-vikramaditya-to-have-atm-will-operate-through-satellite-link-4483867/