देश की पहली तेजस एक्सप्रेस

Railway Minister Suresh Prabhu flags off high-speed Tejas Express

प्रश्न-हाल ही में किस स्टेशन के बीच देश की पहली तेजस एक्सप्रेस की शुरूआत हुई?
(a) नई दिल्ली से आगरा
(b) अजमेर से आगरा
(c) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई से कर्माली, गोवा
(d) लखनऊ से नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2017 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई) से कर्माली, (गोवा) स्टेशन के बीच देश की पहली उच्चगति की वातानुकूलित तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई।
  • केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने स्वामी नारायण सभागृह, दादर से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • तेजस एक्सप्रेस अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन है जो 200 कि.मी./घंटे की गति से चल सकती है।
  • इसमें सीटों पर 9 इंच की एलईडी स्क्रीन और वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि रेल बजट 2016-17 में ‘तेजस एक्सप्रेस’ को चलाने की घोषणा की गई थी।
  • यह ट्रेन मुंबई और कर्माली के मध्य गैर-मानसून अवधि में एक सप्ताह में 5 दिन और मानसून अवधि के दौरान 3 दिन चलेगी।

संबंधित लिंक
http://ddinews.gov.in/Home%20-%20Headlines/Pages/TEJAS.aspx
http://www.uttarpradesh.org/india/tejas-express-flagged-off-by-rail-minister-suresh-prabhu-today-22639/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161967
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161991