देश की पहली डिजिटल ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी ट्यूटोरियल सीरीज लांच

first digital Online Oncology Tutorial

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से किसके द्वारा डिजाइन की गई देश की पहली डिजिटल ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी ट्यूटोरियल सीरीज लांच की गई?
(a) सी-डैक
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान
(c) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(d) टाटा मेमोरियल सेंटर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सुदान ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा डिजाइन की गई देश की पहली डिजिटल ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी ट्यूटोरियल सीरीज को लांच किया।
  • ऑन्कोलॉजी ट्यूटोरियल सीरीज का उद्देश्य देशभर के डॉक्टरों को विभिन्न तरह की कैंसर बीमारी की जल्दी पहचान, रोकथाम, दर्द में कमी लाने, पुनर्वास तथा उपचार के बारे में शिक्षित करना है।
  • यह राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है और इसे राज्य सरकारों के सहयोग से देश भर में टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा चलाया जाएगा।
  • संपूर्ण पाठ्यक्रम सात सप्ताह का है।
  • इसमें कैंसर की विभिन्न साइटों तथा सब-साइटों पर आधारित विभिन्न मॉड्यूल हैं।
  • इसमें 40 वीडियो लेक्चर, केस स्टडी, मूल्यांकन, प्रश्नावली तथा टाटा मेमोरियल अस्पताल के संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ इंटरएक्टिव वेबिनार के जरिए 14 घंटे का व्यापक ई-लर्निंग शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1515449