देश का पहला हैप्पीनेश जंक्शन

irst-of-its-kind-happiness-junction-at-sonepur

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा रेलवे स्टेशन देश का पहला हैप्पीनेश जंक्शन बना?
(a) दानापुर रेलवे स्टेशन
(b) सोनपुर रेलवे स्टेशन
(c) हाबड़ा रेलवे स्टेशन
(d) अमृतसर रेलवे स्टेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर, 2016 को सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा सोनपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी तरह के देश के पहले हैप्पीनेश जंक्शन की शुरूआत की गई।
  • हैप्पीनेस जंक्शन के तहत रेलवे जरूरतमंदों को उनके काम की चीजें उपलब्ध कराकर उनके चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास करेगी।
  • इस कार्यक्रम के तहत लोग अपने घर की कोई भी अतिरिक्त या अनुपयोगी वस्तु हैप्पीनेस जंक्शन के काउंटर पर जमा कर सकते हैं, जिसे जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जा सके।
  • ध्यातव्य है कि इस प्रकार की पहल का विस्तार आगामी दिनों में संभाग के अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/RailMinIndia/status/790411072041693184
http://indiarailinfo.com/news/post/indianrail-indian-railway-irctc-enquiry/283878
http://ddinews.gov.in/Hindi/Current%20Affairs/Pages/Sonpur%20becomes%20Indias%20first%20happiness%20junction.aspx