ई-डाक मतदान प्रणाली

e-Postal Ballot System for Service Voters

प्रश्न-ई-डाक मतदान प्रणाली सेवा किसके लिए शुरू की गई है?
(a) सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए।
(b) भारतीय नागरिकता प्राप्त विदेशों में रह रहे लोगों के लिए।
(c) सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित सेवा क्षेत्र में काम करने वाले मतदाताओं के लिए।
(d) केवल सशस्त्र बल कर्मियों के लिए।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2016 को भारत सरकार द्वारा चुनाव नियामावली, 1961 के नियम 23 में संशोधन कर सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित सेवा क्षेत्र में काम करने वाले मतदाताओं हेतु अधिसूचना जारी कर ई-डाक के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई।
  • यह अधिसूचना जारी होने से कर्मियों, मुख्यतः सशस्त्र बलों के कर्मियों की लंबे समय से चली आ रही है मांग को पूरा किया गया है।
  • इस प्रणाली के अंतर्गत एक खाली डाक मतपत्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाएगा।
  • इस प्रकार की प्रक्रिया से डाक सेवा द्वारा मतपत्र भेजने और फिर मंगाने की प्राक्रिया में लगने वाले समय में काफी बचत होगी।
  • ई-डाक मतपत्र मतदाता प्रणाली चुनाव आयोग की तकनीकी टीम द्वारा विकसित की गयी है।
  • उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने यह प्रस्ताव किया कि चुनाव नियमावली, 1961 के नियम 18 में उल्लेखित मतदाता ई-डाक मतपत्र प्रणाली के योग्य हो सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151934
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55775