देश का पहला भिखारी मुक्त राज्य

Goa will be India's first beggar-free state Parrikar

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने ‘भिखारी मुक्त राज्य’ बनने की योजना बनाई है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च, 2017 को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य का बजट वर्ष 2017-18 विधान सभा में पेश किया।
  • उन्होंने अपने बजट भाषण में सदन को जानकारी दी कि गोवा देश का पहला भिखारी मुक्त राज्य बनेगा।
  • इस हेतु बजट 2017-18 में भिखारियों एवं निराश्रित के पुनर्वसन हेतु केंद्र खोले जाने की योजना का प्रावधान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि गोवा एक उच्च प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य है परन्तु फिर भी वहां भिखारियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।
  • ज्ञातव्य है कि मनोहर पर्रिकर की नयी सरकार ने 16 मार्च 2017 को गोवा विधान सभा में अपना बहुमत साबित किया था। (22 विधायकों ने समर्थन किया)

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/will-make-state-beggar-free-cm/article17653675.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/city/goa/goas-new-aim-indias-first-beggar-free-state/articleshow/57819136.cms
http://ibn7.in/state/goa/panaji/item/125438-2017-03-24-11-14-11