देश का पहला प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र

DIPP to set up India’s first TISC in Punjab

प्रश्न-औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) देश का पहला प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र (TISC) किस राज्य में स्थापित करेगा?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तेलंगाना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • इस समझौते के तहत 13 जुलाई, 2017 को डीआईपीपी (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ने पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के साथ नई दिल्ली में एक संस्थागत समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) देश का पहला प्रौद्योगिकी और नवाचार सहायता केंद्र (Technology and Innovation Support Centre: TISC) पंजाब में स्थापित करेगा।
  • यह केंद्र पंजाब के पेटेंट सूचना केंद्र में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के प्रौद्योगिकी और नवाचार सहायता केंद्र कार्यक्रम के तहत स्थापित किया जाएगा।
  • इस केंद्र का उद्देश्य गतिशील, जीवंत और संतुलित बौद्धिक संपदा अधिकार प्रणाली को सक्रिय करना है ताकि सृजनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहन मिले और सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास हो सके।
  • टीआईएससी द्वारा निम्नलिखित सेवाएं दी जाती हैं-
    (i) ऑनलाइन पेटेंट तथा गैर पेटेंट (वैज्ञानिक और तकनीकी) संसाधनों तथा बौद्धिक संपदा संबंधित प्रकाशनों तक पहुंच।
    (ii) प्रौद्योगिकीय सूचना की खोज और वापसी में सहायता।
    (iii) डाटाबेस खोज प्रशिक्षण।
    (iv) मांग आधारित खोजों (नवीन, अत्याधुनिक) प्रौद्योगिकी निगरानी तथा प्रतिस्पर्धा।
    (v) औद्योगिक संपदा कानूनों, प्रबंधन तथा रणनीति, तकनीकी वाणिज्यीकरण तथा विपणन के बारे में बुनियादी सूचना।
  • पूरे विश्व में 500 से अधिक टीआईएससी कार्यरत हैं।
  • भारत में इसकी स्थापना से संस्थानों को विश्व नेटवर्क से जुड़ने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=66024
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167391