दूसरा भारत-आसियान इन्नोटेक (InnoTech) शिखर सम्मेलन, 2019

2nd India ASEAN Innotech Summit
प्रश्न-20-22 नवंबर, 2019 के मध्य दूसरा भारत-आसियान इन्नोटेक (InnoTech) शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) डेवाओ
(c) मनीला
(d) कोलंबो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20-22 नवंबर, 2019 के मध्य दूसरा भारत-आसियान इन्नोटेक शिखर सम्मेलन (2nd India-ASEAN InnoTech Summit), 2019 डेवाओ (Davao), फिलीपींस में आयोजित हुआ।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन फिक्की (FICCI : Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • उद्देश्य-नवोन्मेषी विकास को गति देने के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना।
  • इसके अलावा, इस सम्मेलन का उद्देश्य आसियान देशों और भारतीय अनुसंधान आधारित उद्यमों के बीच साझेदारी के लिए नए रास्ते तलाशना है।
  • इस शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा, आसियान देशों (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड एवं वियतनाम) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • ज्ञातव्य है कि पहला भारत-आसियान इन्नोटेक शिखर सम्मेलन वर्ष 2018 में नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.iasinnotechsummit.com/

http://www.iasinnotechsummit.com/about-summit.html