दुबई शाही परिवार की पहली महिला व्यावसायिक पायलट

First commercial pilot from royal family

प्रश्न-हाल ही में प्रकाशित खबरों के अनुसार दुबई शाही परिवार की पहली महिला व्यावसायिक पायलट कौन बनीं?
(a) शेख मोसा अल मकतूम
(b) शेख माइथा बिंत मोहम्मद
(c) शेख लतीफा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2017 शेख मोसा अल मकतूम (Sheikah Mozah Al Maktoum) दुबई शाही परिवार की पहली महिला जो व्यावसायिक पायलट बनीं।
  • उन्होंने अमीरात एयर लाइन के जहाज को उड़ाया।
  • उल्लेखनीय है कि अमीरात की महिला लड़ाकू पायलट मेजर मरियम अल मानसूरी (Mariam Al Mansouri) ने आईएसआईएस के खिलाफ सीरिया पर हवाई हमले का नेतृत्व किया था।

संबंधित लिंक
http://gulfnews.com/news/uae/society/meet-the-first-commercial-female-pilot-from-al-maktoum-family-1.1973752