दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2017

Dubai Duty Free Tennis Championships 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2017 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) रोहन बोपन्ना
(b) एंडी मरे
(c) होरिया टेकाऊ
(d) जीन-जूलियन रोजर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दुबई टेनिस चैंपियनशिप जिसे प्रायोजक कारणों से दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है, संपन्न।
    महिला वर्ग-20 से 26 फरवरी, 2017
    पुरुष वर्ग-27 फरवरी से 4 मार्च, 2017
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-एंडी मरे (ब्रिटेन)
    उपविजेता-फर्नान्डो वेर्डास्को (स्पेन)
  • महिला एकल
    विजेता-एलिना स्वितोलीना (उक्रेन)
    उपविजेता-कैरोलीन वोजनियास्की (डेनमार्क)
  • पुरुष युगल
    विजेता-जीन जूलियन रोजर (नीदरलैंड्स) एवं होरिया टेकाऊ (रोमानिया)
    उपविजेता-रोहन बोपन्ना (भारत) एवं मार्सिन मातकोवस्की (पोलैंड)
  • महिला युगल
    विजेता-कैटेरीना माकारोवा एवं एलेना वेस्नीना (दोनों रूस)
    उपविजेता-आंद्रिया हलावकोवा (चेक गणराज्य) एवं पेंग शुएई (चीन)

संबंधित लिंक
http://www.dubaidutyfreetennischampionships.com/en/scores-and-results/atp-draws
http://www.dubaidutyfreetennischampionships.com/en/scores-and-results/wta-draws
http://www.protennislive.com/posting/2017/495/mds.pdf
http://www.protennislive.com/posting/2017/495/mdd.pdf