दिल्ली के लोगों में विटामिन ‘डी’ की कमी

प्रश्न-हाल ही में एसोसिएट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) के सर्वे के अनुसार दिल्ली में निवासरत लगभग कितने प्रतिशत लोगों के शरीर में विटामिन ‘डी’ की कमी है?
(a) 56 प्रतिशत
(b) 72 प्रतिशत
(c) 85 प्रतिशत
(d) 88 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में एसोसिएट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) के सर्वे के अनुसार दिल्ली में निवासरत लगभग 88 प्रतिशत लोगों के शरीर में विटामिन ‘डी’ की कमी है।
  • इसकी कमी से लोगों में डिप्रेशन, मसल्स में दर्द, शरीर में ऊर्जा का स्तर कम होना (Low Energy), शरीर में ऐंठन की शिकायत रहती है।
  • सर्वे के अनुसार विटामिन ‘डी’ की कमी का मुख्य कारण है धूप में कम रहना और दिनभर एयर कंडीशनर (AC) में बैठे रहना।
  • विटामिन ‘डी’ वसा में घुलनशील प्रो-हार्मोन का एक समूह होता है।
  • विटामिन ‘डी’ का रासायनिक नाम कैल्सिफेरॉल (Calciferol) है।
  • इसका मुख्य स्रोत परावैंगनी किरण (सूर्य से प्राप्त रोशनी) है।
  • इसकी कमी से रिकेट्स (सूखा रोग) होता है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/88-of-delhiites-suffer-from-lack-of-vitamin-d-survey/articleshow/63728696.cms
http://www.business-standard.com/article/news-ani/88-delhiites-suffer-from-vitamin-d-deficiency-survey-118041300645_1.html