दलीप ट्रॉफी, 2017-18

India Red clinch Duleep Trophy

प्रश्न-29 सितंबर, 2017 को संपन्न दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का मैन ऑफ द मैच किसे चुना गया?
(a) दिनेश कार्तिक
(b) सुरेश रैना
(c) पार्थिव पटेल
(d) वाशिंगटन सुंदर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारत का प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ‘दलीप ट्रॉफी’ का 56वां संस्करण लखनऊ, कानपुर (उत्तर प्रदेश) में संपन्न। (7-29 सितंबर, 2017)
  • प्रतिभागी टीमें
    1. इंडिया रेड (कप्तान-दिनेश कार्तिक)
    2. इंडिया ब्लू (कप्तान-सुरेश रैना)
    3. इंडिया ग्रीन (कप्तान-पार्थिव पटेल)
  • लखनऊ में खेले गए फाइनल में इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को 163 रनों से पराजित कर दलीप ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
  • फाइनल में इंडिया रेड के वाशिंगटन सुंदर ने 11 विकेट लिए और 130 रन बनाए।
  • वाशिंगटन को फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • राउंड रॉबिन दौर के कानपुर में संपन्न मुकाबले में इंडिया रेड के बाबा इंद्रजीत और विजय गोहिल ने इंडिया ब्लू के विरुद्ध 10वें विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की।
  • यह दलीप ट्रॉफी में 10वें विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड है।
  • इसी मैच में बाबा इंद्रजीत ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट कॅरियर का पहला दोहरा शतक (200 रन) लगाया।
  • प्रथम श्रेणी के मैच में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकार्ड बी.बी. निम्बालकर के नाम है।
  • इन्होंने दिसंबर, 1948 में कठियावाड़ के विरुद्ध पुणे में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नाबाद 443 रन बनाए थे।
  • प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड ब्रायन लारा (501 रन नाबाद) के नाम है।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/duleep-trophy-2017-18/results
http://www.bcci.tv/duleep-trophy-2017-18/news/2017/news/16619/india-red-clinch-duleep-trophy
http://www.espncricinfo.com/series/8630/report/1118609/day/2/
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/94177.html
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2615/duleep-trophy-2017/squads