दर्द रहित वैक्सीन पैच

Microneedle Patches for Flu Vaccination Successful in First Human Clinical Trial

प्रश्न-हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा फ्लू का वैक्सीन देने हेतु एक दर्द रहित वैक्सीन पैच का विकास किया गया। निम्नलिखित कथनों में क्या सही है?
(1) इसमें वैक्सीन युक्त 100 अत्यंत सूक्ष्म सूइंया लगी हैं।
(2) इसको स्टोर करने हेतु रेफ्रीजेरेशन की आवश्यकता नहीं है।
(3) इस वैक्सीन को 1 वर्ष तक स्टोर करके रखा जा सकता है।

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) तीनों कथन सही हैं।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2017 को जर्नल द लेन्सेट में प्रकाशित शोध के अनुसार जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के वैज्ञानिक प्रोफेसर मार्क प्राउस्निट्ज ने एक दर्द रहित पैच का डिजाइन विकसित किया है जो भविष्य में फ्लू के इलाज हेतु दिए जाने वाले इंजेक्शन का स्थान ले सकता है।
  • इस पैच का आकार अंगूठे की छाप के बराबर है तथा इसमें 100 अत्यंत सूक्ष्म सूइंया लगी हैं जो 650 माइक्रोमीटर (0.03 इंच) लंबी होती हैं। इन सूइयों में ही वैक्सीन भरी होती है।
  • पैच में लगा गोंद त्वचा पर पैच को चिपकाए रखता है तथा त्वचा की ऊपरी सतह को भेदकर सूइयों के माध्यम से दवा त्वचा के अंदर प्रवेश कर जाती है। इस पैच को बीस मिनट बाद निकाला जा सकता है।
  • इस पैच का विकास नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बायोमेडिकल इमेजिंग एंड बायोइंजीनियरिंग द्वारा वित्तीयन के माध्यम से इमोरी विश्वविद्यालय (Emory University) तथा जार्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है।
  • इस पैच के संग्रहण हेतु प्रशीतक की भी आवश्यकता नहीं होती तथा इसको 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर एक वर्ष तक स्टोर करके रखा जा सकता है।
  • पैच की विनिर्माण लागत भी सामान्य सिरिंज से भी कम रहने की संभावना है जिससे इसके कवरेज में वृद्धि होगी।
  • इस पैच से मधुमेह से पीड़ित लोगों को इंसुलिन देने तथा कैंसर रोगियों को दवा देने हेतु दर्द भरे इंजेक्शन देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

संबंधित तथ्य
http://www.nhs.uk/news/2017/06June/Pages/Painless-flu-vaccine-skin-patch-shows-promise.aspx
http://www.news.gatech.edu/2017/06/26/microneedle-patches-flu-vaccination-successful-first-human-clinical-trial
https://www.livescience.com/59631-flu-vaccine-microneedle-patch.html
http://www.bbc.com/news/health-40402775
http://www.telegraph.co.uk/science/2017/06/27/end-painful-vaccinations-horizon-scientists-prove-skin-patch/