दक्षिण भारत में काई गुलाब (Moss Rose) की दो नयी प्रजातियों की खोज

Two new species of moss rose discovered in south India

प्रश्न- जनवरी, 2019 में भारत के किस राज्य में काई गुलाब (Mass Rose) की दो नई प्रजातियों की खोज हुई है?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित शिवाजी विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञानियों (Botanists) द्वारा कर्नाटक के बगलकोट जिले में बादामी पहाड़ी पर पोर्टुलका (Portulace) को दो नई प्रजातियों की खोज की गई।
  • इस प्रजातियों को आमतौर पर काई गुलाब (Moss rose) के रूप में जाना जाता है।
  • पोर्टुलका की इन दो नई प्रजातियों का नाम ‘पोर्टुलका बैडमिका’ (Portulaca Badamica) और ‘पोर्टुलका लक्ष्मीनरसिम्हना’ (Portulaca Lakshminarasimhaniana) रखा गया हैं।
  • ये दोनों प्रजातियां पोर्टुलका की पहले से ज्ञात प्रजातियों के फूलों और बीजों की संरचना तथा रंग के आधार पर अलग हैं।
  • भारत का दक्षिणी प्रायद्वीप जैवविविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.downtoearth.org.in/news/wildlife-biodiversity/two-new-species-of-moss-rose-discovered-in-south-india-62830

https://www.tnpscthervupettagam.com/two-new-species-of-moss-rose/