दक्षिण कोरिया नाटो के कोऑपरेटिव साइबर डिफेंस सेंटर में शामिल

प्रश्न-नाटो सहकारी साइबर डिफेंस सेंटर से संबंधित निम्नवत कथनों में कौन-सा सही है :
1. मई‚2022 में दक्षिण कोरिया इसमें शामिल होने वाला ‘एशिया का पहला’ देश बन गया।
2. नाटो कोऑपरेटिव साइबर डिफेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NATO CCDCOE) की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 न तो 2
(d) 1 और 2 दोनों
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई‚ 2022 को दक्षिण कोरिया नाटो कोऑपरेटिव साइबर डिफेंस सेंटर में शामिल होने वाला ‘ एशिया का पहला’ देश बन गया।
  • गौरतलब है कि साउथ कोरिया वर्ष 2019 से साइबर सुरक्षा खतरों का प्रतियुत्तर देने के लिए सीसीडीसीओई में शामिल होने का प्रयत्न कर रहा था।
  • जिससे साइबर खतरों के तौर तरीकों और महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर की रक्षा के तरीकों के बारे में ज्यादा जान सके।
  • ऐसे में सीसीडीसीओई में शामिल होने से साउथ कोरिया को चीन और उत्तर- कोरिया के साइबर सुरक्षा खतरों का मुकाबला करने में सहायता लेगी।
  • अन्य तथ्य :

लेखक-सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.techcircle.in/2022/05/06/south-korea-becomes-1st-asian-country-to-join-nato-s-cyber-defense-group/