दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का भावी वृहत्तम सौर ताप विद्युत संयंत्र

World's largest solar thermal plant to be built in South Australia

प्रश्न-हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा विश्व के वृहत्तम सौर-ताप विद्युत संयंत्र के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई। इसकी लागत कितनी है?
(a) 380 मिलियन पाउंड
(b) 400 मिलियन पाउंड
(c) 450 मिलियन पाउंड
(d) 350 मिलियन पांउड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को विश्व के सबसे बड़े सौर ताप विद्युत संयंत्र के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई।
  • दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में बनने वाले इस संयंत्र को अमेरिकी कंपनी सोलर रिजर्व द्वारा बनाया जाएगा।
  • इसका निर्माण 2018 में ही शुरू होगा तथा इसकी निर्माण लागत लगभग 650 मिलियन डॉलर (380 मिलियन पाउंड) होगी।
  • संयंत्र से 650 निर्माण कार्य और 50 अन्य पदों हेतु नौकरियां सृजित होंगी।
  • यह संयंत्र आठ घंटे तक ऊर्जा के पूर्ण भंडारण के साथ 90,000 घरों में बिजली आपूर्ति करने में सक्षम होगा।
  • संयंत्र में 12000 दर्पणों की एक शृंखला का उपयोग किया जाएगा।
  • जो 220 मीटर ऊंचे टॉवर के शीर्ष पर स्थित रिसीवर पर सूर्य प्रकाश को संकेंद्रित (Concentrate) करेंगे।
  • सूर्य प्रकाश तरल लवण (Molten salt) को 565 डिग्री सेंटीग्रेड (1050oF) तक गर्म करेगा और टरबाइन को चलाने हेतु भाप उत्पन्न करेगा।
  • टरबाइन के चलने से 150 मेगावॉट बिजली पैदा होगी।
  • इस प्रकार यह विश्व में सबसे ब़डा एकल-टॉवर सौर तापीय संयंत्र बन जाएगा।
  • संयंत्र वर्ष 2030 तक दक्षिणी राज्य के 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जामय हो जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

संबंधित लिंक
http://www.iflscience.com/technology/south-australia-approves-worlds-largest-singletower-solar-thermal-plant/
http://www.independent.co.uk/environment/solar-plant-south-australia-world-largest-thermal-panels-tesla-battery-renewable-energy-green-a8153826.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/international/business/worlds-largest-solar-thermal-plant-to-be-built-in-south-australia/articleshow/62454952.cms
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/samacharnama-epaper-samacnam/dakshin+aastreliya+me+ban+raha+hai+vishv+ka+sabase+bada+saur+tap+vidyut+sayyantr-newsid-79689995
https://www.khabarindiatv.com/world/around-the-world-world-largest-solar-thermal-plantwill-make-in-australia-563547