दक्षिणी-चीन सागर के हिस्से के नाम में परिवर्तन

Indonesia renaming part of South China Sea

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने दक्षिणी-चीन सागर के हिस्से के नाम को परिवर्तित कर उत्तरी नातूना सागर कर दिया?
(a) फिलीपींस
(b) इंडोनेशिया
(c) वियतनाम
(d) ताइवान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2017 को इंडोनेशिया द्वारा दक्षिणी-चीन सागर के अपने विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) के हिस्से का नाम बदल कर ‘उत्तरी नातूना सागर’ (North Natuna Sea) कर दिया गया।
  • इसके पूर्व वर्ष 2011 में फिलीपींस द्वारा दक्षिणी-चीन सागर का नाम ‘पश्चिमी फिलीपींस सागर’ नाम दिया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि ये प्रतिक्रियाएं दक्षिणी-चीन सागर में चीन की बढ़ती साम्राज्यवादी नीतियों को चुनौती देने के लिए की गई हैं।
  • इंडोनेशिया द्वारा परिवर्तित नाम की आधिकारिक पुष्टि के लिए संयुक्त राष्ट्र तथा International Hydrographic Organization को रिपोर्ट सौंपी जायेगी।
  • यह क्षेत्र चीन द्वारा निर्धारित कथित ‘नाइन डैश लाइन’ (Nine Dash line) में पड़ता है।

संबंधित तथ्य
http://edition.cnn.com/2017/07/15/asia/indonesia-south-china-sea-territorial-claims/index.html
http://thediplomat.com/2017/07/why-did-indonesia-just-rename-its-part-of-the-south-china-sea/
http://www.aninews.in/newsdetail-NA/MzI0Nzg0/south-china-sea-china-says-indonesia-039-s-039-so-called-change-of-name-makes-no-sense-039-.html
http://zeenews.india.com/hindi/world/indonesia-rename-disputed-south-china-sea/333177