थाइलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड, 2017

2017 Thailand Open Grand Prix Gold

प्रश्न-थाइलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड, 2017 का खिताब किसने जीता?
(a) जोनाथन क्रिस्टी
(b) के. श्रीकांत
(c) बी.साई प्रणीत
(d) मैथियास बोए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2017 से 4 जून, 2017 के मध्य थाइलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड 2017 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन निमिबत्र स्टेडियम, बैंकाक, थाइलैंड में किया गया।
  • प्रतियेागिता परिणाम
  • पुरुष एकल-
    विजेता-बी.साई प्रणीत (भारत)
    उपविजेता-जोनाथन क्रिस्टी (इंडोनेशिया)
  • महिला एकल-
    विजेता-रातचानोक इंतानोन (थाइलैंड)
    उपविजेता-बुसानन ओंगबामरूंगफान (थाइलैंड)
  • पुरुष युगल-
    विजेता- बेरी अंग्रियावान एवं हारदियन्तो (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-राफेल बेक एवं पीटर कैसबॉयर (दोनों जर्मनी)
  • महिला युगल-
    विजेता-ग्रेसिया पोली एवं अप्रियानी रहायु (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-चायानित चौलाडचलम एवं फातिमास मुएनवोंग (दोनों थाइलैंड)
  • मिश्रित युगल-
    विजेता-जिटिंग ही एवं यू डू (दोनों चीन)
    उपविजेता-गोह सुन हुआट एवं शिवोन जेमी लाई (दोनों मलेशिया)
  • ध्यातव्य है कि यह प्रणीत की लगातार दूसरी खिताबी जीत है।
  • इससे पूर्व उन्होंने सिंगापुर ओपन सीरीज, 2017 का खिताब अप्रैल माह में जीता था।

संबंधित लिंक
https://en.wikipedia.org/wiki/2017_Thailand_Open_Grand_Prix_Gold
http://www.news18.com/news/sports/sai-praneeth-wins-thailand-grand-prix-gold-title-1421735.html
http://www.hindustantimes.com/other-sports/b-sai-praneeth-rallies-to-win-thailand-open-grand-prix-gold-title/story-1GHJ2FKDb3XRvcgVBQr4BM.html
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=49D97DA5-5EBB-4732-97CF-4E1C5D5E6820