आंध्रा बैंक द्वारा नया मोबाइल बैंकिंग एप

Andhra Bank launches mobile app Tej

प्रश्न-हाल ही में आंध्रा बैंक (Andhra Bank) ने किस नाम से नया मोबाइल बैंकिंग एप लांच किया है?
(a) भीम
(b) एबी तेज
(c) शिप्रा
(d) रफ्तार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2017 को आंध्रा बैंक (Andhra Bank) द्वारा एबी तेज (ABTEJ) नाम से नया मोबाइल बैंकिंग एप लांच किया गया है। इस एप का अभी केवल पहला चरण (Phase-I) ही लांच किया गया है।
  • इस मोबाइल एप को ‘गूगल प्ले स्टोर’ से डाउनलोड करना होगा।
  • इस एप के माध्यम से ग्राहक अधिक सुरक्षा तरीके से अपनी मोबाइल बैंकिंग सुविधा को तेजी से पंजीकृत और सक्रिय कर सकते हैं।
  • एप के माध्यम से ग्राहक 24×7 अवधि आधार पर लेन-देन कर सकते हैं।
  • इस एप के द्वारा एक दिन में 200000 रु. तक के लेन-देन किए जा सकते हैं।
  • इस एप के द्वारा प्रतिदिन लेन-देन की सीमा 2 लाख रुपये तक है।
  • गैर-आंध्रा बैंक के उपभोक्ता-इस एप के माध्यम से बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehansindia.com/posts/index/Telangana/2017-05-31/Andhra-Bank-launches-mobile-app/303558
http://indiatoday.intoday.in/story/andhra-bank-launches-mobile-app/1/967314.html
http://andhra.indiaeveryday.com/news-andhra-bank-launches-mobile-app-1100-3577702.htm