त्रिपुरा शहरी एवं पर्यटन विकास परियोजना के लिए ऋण समझौता

प्रश्न – दिसंबर‚ 2023 में भारत सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में शहरी सेवाओं एवं पर्यटन संबंधी सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु कितनी राशि का ऋण प्राप्त करने हेतु एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 112 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 115 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • यह परियोजना 42 किमी. नए संचरण एवं वितरण संबंधी पाइप बिछाकर शहरी जल आपूर्ति प्रणालियों को उन्नत करेगी‚ 4 नए जल शोधन संयंत्र स्थापित करेगी और 55 किमी. लंबे तूफानी वर्षा के पानी की निकासी के नालों में सुधार करेगी।
  • शहरी सेवाओं की आपूर्ति को मजबूत करने हेतु‚ यह परियोजना योजना निर्माण‚ बुनियादी ढांचे के संचालन एवं रख-रखाव‚ वित्तीय प्रबंधन‚ लैंगिक समानता व सामाजिक समावेशन और परियोजना प्रबंधन के संबंध में 12 शहरी स्थानीय निकायों की क्षमता का निर्माण करेगी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1989664#:~:text=The%20Government%20of%20India%20today,Tourism%20Development%20Project%20were%20Ms.

https://travel.economictimes.indiatimes.com/news/destination/states/govt-adb-sign-usd-100-mn-loan-agreement-to-improve-tourism-facilities-in-tripura/106248440