त्रिपुरा में स्थायी जलग्रहण प्रबंधन परियोजना की शुरूआत

प्रश्न-जनवरी 2019 में निम्न में से किस राज्य ने स्थायी/धारणीय जलग्रहण वन प्रबंधन (Sustainable Catchment forest Management) परियोजना शुरू की है?
(a) मिजोरम
(b) त्रिपुरा
(c) नगालैंड
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देब ने फॉरेस्ट अकादमी ग्राउंड में स्थायी जलग्रहण वन प्रबंधन के लिए एक परियोजना शुरू की है।
  • इस परियोजना से राज्य में वनों की गुणवत्ता व वनवासियों की आजीविका विकसित करने में मदद मिलेगी।
  • परियोजना को संयुक्त रूप से जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) व भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। परियोजना का 80% हिस्सा JICA तथा शेष 20% हिस्सा राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.jica.go.jp/india/english/office/topics/press190116.html
http://tripurajica.com/