कुचिनोइराबू द्वीप पर ज्वालामुखी उद्गार

Volcano erupts in Kuchinoerabu island

प्रश्न-हाल ही में कुचिनोइराबू (Kuchinoerabu) द्वीप पर ज्वालामुखी उद्गार की घटना सामने आई है, यह द्वीप किस देश में स्थित है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में जापान के दक्षिण में स्थित कुचिनोइराबू द्वीप (Kuchinoerabu Island) पर हाल ही में एक ज्वालामुखी उद्गार हुआ।
  • यह उद्गार कुचिनोइराबू द्वीप पर स्थित माउंट शिंडके पर घटित हुआ है। इसके पूर्व वर्ष 2015 में एक ऐसा ही उद्गार यहां घटित हुआ था।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जापान, एशिया महाद्वीप में स्थित एक देश है। यह चार बड़े व अनेक छोटे द्वीपों का एक समूह है।
  • जापान के 4 बड़े द्वीप होकैडो, होंशू, शिकोको व क्यूशू (Kyushu) हैं। जापान की राजधानी टोक्यो होंशू द्वीप पर स्थित है।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aljazeera.com/news/2019/01/volcano-erupts-japan-kuchinoerabu-island-190117012314460.html

https://www.scmp.com/news/asia/east-asia/article/2182469/volcano-erupts-kuchinoerabu-small-island-far-south-japan

http://www.newindianexpress.com/world/2019/jan/17/volcano-erupts-in-japans-kuchinoerabu-island-residents-unharmed-1926339.html