तुमाकुरू

Tumkur

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की नई हैलीकॉप्टर निर्माण इकाई की आधारशिला रखी?
(a) पुणे, महाराष्ट्र
(b) साणंद, गुजरात
(c) तुमाकुरु, कर्नाटक
(d) भोपाल, मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमाकुरू (Tumakuru) जिले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की नई हैलीकॉप्टर निर्माण ईकाई की आधारशिला रखी।
  • केंद्र सरकार इस संयंत्र की स्थापना में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
  • यह संयंत्र, देश का पहला ऐसा संयंत्र होगा जहां ‘मेक इन इंडिया’ के तहत पूर्ण स्वदेशी तकनीकों से अत्याधुनिक हैलीकॉप्टर्स का निर्माण होगा।
  • प्रधानमंत्री ने इस संयंत्र से पहला हैलीकॉप्टर वर्ष 2018 तक तैयार करने की समय सीमा भी एच.ए.एल. को कर दी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-unveils-plaque-for-foundation-stone-for-new-helicopter-manufacturing-unit-of-hal-in-tumkur-district/?comment=disable
http://hal-india.com/PM%20Lays%20Foundation%20Stone%20for%20HAL%E2%80%99s%20New%20Helicopter%20Manufacturing%20Facility%20at%20Tumakuru,%20Karnataka%20Promises%20More%20Support/ND__147