तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन-2017

Vice President inaugurates third International Conference on Yoga

प्रश्न-10-11 अक्टूबर, 2017 के मध्य तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) नासिक
(c) हरिद्वार
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 अक्टूबर, 2017 के मध्य तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन (3rd International Conference on Yoga) का आयोजन प्रवासी भारतीय केंद्र, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन की थीम-‘जीवन कल्याण के लिए योग’ (Yoga For Wellness) है।
  • उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय ने इस सम्मेलन का आयोजन किया।
  • विश्व भर के 44 देशों के 69 प्रतिनिधियों समेत लगभग 500 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लिया।
  • यह सम्मेलन स्वास्थ्य संबंधी समस्यायों के प्रबंधन में योग की भूमिका पर विमर्श करने, स्वस्थ्य जीवन को प्रोत्साहन देने और वैज्ञानिक अनुभवों को साझा करने का एक प्रयास है।
  • वर्ष 2015 और 2016 में आयोजित होने वाले योग सम्मेलनों की क्रमशः थीम थी ‘संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए योग’ और ‘शरीर और मन के लिए योग’।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171564
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171513
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67549
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67585