अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

International Day of the Girl Child

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 11 अक्टूबर
(b) 8 अक्टूबर
(c) 7 अक्टूबर
(d) 5 अक्टूबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Day of the Girl Child) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘EmPower Girls: Before, During and after Crisis’’ है।
  • उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को इस दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/girlchild/
http://www.unwomen.org/en/news/in-focus/girl-child