‘तीर्थ-दर्शन’ योजना

Tirtha Darshan' scheme announced by Haryana govt

प्रश्न-हाल ही में ‘तीर्थ-दर्शन’ योजना किस राज्य द्वारा प्रारंभ किया गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 03 मार्च 2017 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ‘तीर्थ-दर्शन’ योजना की घोषणा की गई।
  • इस योजना के अंतर्गत 400 तीर्थ-स्थानों का दर्शन किया जा सकेगा।
  • गरीबी रेखा से नीचे के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर) की यात्रा का पूरा खर्च राज्य-सरकार वहन करेगी।
  • ये वरिष्ठ नागरिक अपने साथ एक सहायक भी ले जा सकेंगे।
  • यह योजना केवल हरियाणा राज्य के निवासियों के लिए ही है।
  • गरीबी रेखा से इतर के वरिष्ठ नागरिकों के यात्रा खर्च के 70% के खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
  • गरीबी रेखा से नीचे के दंपत्तियों के तीर्थ-यात्रा का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी।
  • प्रति वर्ष अधिकतम 250 तीर्थयात्री इस यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
  • यात्रा पैकेज में ट्रेन के स्लीपर क्लास का किराया और बहु-साझेदारी के आधार रात्रि विश्राम का खर्च शामिल किया जायेगा।
  • इस पैकेज में मनोरंजन (बोटिंग इत्यादि) से संबंधित गतिविधियों का खर्च शामिल नहीं किया जायेगा।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8467095_-Tirtha-Darshan–scheme-announced-by-Haryana-govt.html
http://www.uniindia.com/govt-prepares-tirtha-darshan-scheme-for-senior-citizens-haryana-cm/states/news/799131.html
http://indiatoday.intoday.in/story/tirtha-darshan-scheme-announced-by-haryana-govt/1/896431.html