एमटीएनएल के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

MTNL appoints P.K. Purwar as its CMD

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया?
(a) जे.एस. दीपक
(b) अनुपम श्रीवास्तव
(c) पी.के. पुरवार
(d) ए.के. गर्ग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने पी.के. पुरवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंरचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (MTNL) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • वर्तमान में वह एमटीएनएल के कार्यकारी सीएमडी एवं निदेशक (वित्त) हैं।
  • इस पद पर वह उन्होंने ए.के. गर्ग का स्थान लेंगे, जो 31 मई, 2014 को सेवानिवृत्त हुए थे।
  • ज्ञातव्य है कि एमटीएनएल दिल्ली व मुंबई दोनों महानगरों में फिक्सड लाइन दूरसंचार एवं मोबाइल सेवा का मुख्य सेवा प्रदाता है।
  • इसकी स्थापना 1 अप्रैल, 1986 को हुई थी।
  • यह चारों बाह्य परिधीय शहरों नोयडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा गाजियाबाद सहित दिल्ली में एवं मुंबई नगर निगम, नई मुंबई निगम तथा थाणे नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सहित मुंबई शहर में मोबाइल सेवा प्रदान करता है।
  • एमटीएनएल को वर्ष 1997 में नवरत्न का दर्जा दिया गया तथा वर्ष 2001 में न्यूयॉर्क स्टाक एक्सचेंज की सूची में शामिल किया गया।

संबंधित लिंक
http://mtnl.in/aboutus.htm
http://indiatoday.intoday.in/story/p-k-purwar-appointed-mtnl-cmd/1/894695.html
http://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/p-k-purwar-appointed-mtnl-cmd/57422620