तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के 7 वर्ष पूरे

प्रश्न-9 मई‚2022 को तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं ने 7 वर्ष पूरे किए। विकल्प में इन तीन योजनाओं में कौन – सी योजना शामिल नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(b) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
(c) अटल पेंशन योजना
(d) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 मई‚ 2022 को तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं‚ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)‚ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना(एपीवाई) ने 7 वर्ष पूरे किए।
  • 9 मई‚2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता‚ पश्चिम बंगाल से इन तीनों योजनाओं को लांच किया था।
  • अटल पेंशन योजना सभी भारतीयों विशेष रूप से गरीबों‚ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक पहल है।
  • 18 – 40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बैंक खाता धारक इस योजना हेतु पात्र हैं।
  • योजनांतर्गत योगदान चुनी गई पेंशन राशि के आधार पर भिन्न होता है।
  • इस योजना में शामिल होने के बाद ग्राहक द्वारा किए गए योगदान के आधार पर‚ 60 वर्ष की आयु में 1000 रुपये या 2000 रुपये या 3000 रुपये या 4000 रुपये या 5000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन की गारंटी प्रदान की जाती है।
  • यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रशासित है।
  • 27 अप्रैल‚ 2022 तक 4 करोड़ से अधिक व्यक्तियों ने इस योजना की सदस्यता ग्रहण की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1823754