तीन राज्यों के लिए फसल वर्ष 2023-24 में अफीम पोस्त की खेती के लिए वार्षिक लाइसेंसिंग नीति

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में केंद्र सरकार ने तीन राज्यों में किसानों के लिए फसल वर्ष 2023-24 में अफीम पोस्त की खेती के संबंध में वार्षिक लाइसेंसिंग नीति की घोषणा की। विकल्प में इन तीन राज्यों में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार (d) राजस्थान
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस वार्षिक लाइसेंस नीति की मुख्य विशेषताओं में पहले की तरह यह प्रावधान शामिल है कि – मौजूदा अफीम किसान जिन्होंने मॉर्फीन (एमक्यूवाई – एम) की औसत उपज 4.2 किग्रा. प्रति हेक्टेयर के बराबर या उससे अधिक किया है‚ उनका लाइसेंस जारी रखा जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि – वर्ष 2020-21 से अनलांस्ड पोस्त के लिए लाइसेंस की व्यवस्था को सामान्य तरीके से शुरू किया गया था और तब से इसका विस्तार किया गया है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1957442