तिरूवनंतपुरम में प्लास्टिक पर पाबंदी

Thiruvananthapuram Kerala Blanket ban on plastic bags

प्रश्न-तिरूवनंतपुरम किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2017 से केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम स्थित स्थानीय नगर निगम द्वारा निगम की सीमा में आने वाले क्षेत्रों में हर प्रकार के प्लास्टिक बैगों पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी गई है।
  • तिरूवनंतपुरम को शीघ्र ही प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
  • अब सभी त्योहारों और उत्सवों को मनाने हेतु हरित प्रोटोकॉल भी आवश्यक बना दिया गया है।
  • अगले चरण से प्लास्टिक बैगों के अलावा प्लास्टिक की चादरों, कई स्तर वाले प्लास्टिक कवरों, फेंकने लायक प्लेटों और गिलासों एवं पैक किए हुए सामानों पर भी पाबंदी लगाई जाएगी।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/cities/thiruvananthapuram/blanket-ban-on-plastic-bags-in-thiruvananthapuram-4555646/
http://www.thehindu.com/news/cities/Thiruvananthapuram/Corpn.-mulling-blanket-ban-on-plastic-bags-by-February/article17072683.ece