तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना

NTPC okays Rs 3,004 crore investment for Talaipalli Coal Mining Project

प्रश्न-तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल द्वारा तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना हेतु अनुमानित 3,004 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस परियोजना से प्रतिवर्ष 18 मिलियन टन (18 करोड़ टन) कोयला उत्पादन की संभावना है।
  • यह परियोजना छत्तीसगढ़ में स्थित है।
  • उल्लेखनीय है कि कोयला खनन एनटीपीसी की ईंधन सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/ntpclimited/status/846635298977017857
http://www.thehindubusinessline.com/companies/ntpc-board-okays-rs-3004cr-investment-for-talaipalli-project/article9604345.ece
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=132028