ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम में सुधार हेतु समिति

Committee to reform drug regulatory system to table report in a month

प्रश्न- मई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम में सुधार हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया?
(a) लव अग्रवाल
(b) पुण्य सलिला श्रीवास्तव
(c) राजेश भूषण
(d) प्रीति चौहान
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • मई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम में सुधार हेतु एक 11 सदस्यीय समिति का गठन किया।
  • इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के स्पेशल ऑन ड्यूटी अधिकारी राजेश भूषण कर रहे हैं।
  • समिति में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, वैज्ञानिक और दवा उद्योग के प्रतिनिधि शामिल हैं।
  • यह समिति वर्तमान ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम की जांच करने और सिस्टम को अधिक कुशल बनाने हेतु सिफारिशें देगी।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/committee-to-reform-drug-regulatory-system-to-table-report-in-a-month/article31652014.ece