डॉ. राहत इंदौरी

प्रश्न-11 अगस्त, 2020 को डॉ. राहत इंदौरी का निधन हो गया। वह थे-
(a) शिक्षाविद
(b) उर्दू शायर
(c) अभिनेता
(d) पर्यावरणविद्
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2020 को प्रसिद्ध उर्दू शायर डॉ. राहत इंदौरी का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 1 जनवरी, 1950 को हुआ था।
  • शायरी के क्षेत्र में कदम रखने से पूर्व वह एक चित्रकार और उर्दू के प्रोफेसर थे।
  • पांच दशक से भी अपने लंबे कॅरियर में उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ समेत कई हिन्दी फिल्मों के लिए गीत भी लिखे थे।
  • वह विश्व भर के मंचों पर काव्य पाठ भी करते थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/lifestyle/art-and-culture/poet-rahat-indori-who-tested-positive-for-covid-dies-of-cardiac-arrest-at-70-6550879/

https://timesofindia.indiatimes.com/india/noted-urdu-poet-rahat-indori-dies-in-indore-hospital/articleshow/77485524.cms