डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रश्न-हाल ही में किसको डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) प्रो. भंते आनंद कीर्ति
(b) प्रो. राजकुमार
(c) प्रो. रामजी दाभोलकर
(d) प्रो. एस. नाथ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2018 को कोलंबो (श्रीलंका) के प्रोफेसर भंते आनंद कीर्ति को डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार उन्हें 9-10 दिसंबर, 2018 के मध्य आयोजित होने वाले 34वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में दिया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी।
  • यह पुरस्कार किसी व्यक्ति/संस्था को सामाजिक परिवर्तन के लिए किए गए कार्यों हेतु दिया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.navabharat.news/educational-news/anand-kirti-of-colombo-international-ambedkar-award/
http://ambedkarfoundation.nic.in/html/awards/ia16.pdf