डॉ. तुलसी दास चुघ अवॉर्ड-2020

प्रश्न-28 अक्टूबर, 2020 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, किस वैज्ञानिक को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (भारत) के ‘डॉ. तुलसीदास चुघ अवॉर्ड-2020’ के लिए चुना गया?
(a) डॉ. सतीश मिश्रा
(b) डॉ. प्रतिभा पांडे
(c) डॉ. निवेदिता चौहान
(d) डॉ. राजवी शरण भटनागर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2020 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ. सतीश मिश्रा (प्रिंसिपल साइंटिस्ट, डिवीजन ऑफ मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी, सीएसआई आईआर-सीडीआरआई, लखनऊ) को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (भारत) के ‘डॉ. तुलसीदास चुघ पुरस्कार’ 2020 के लिए चुना गया।
  • यह अवॉर्ड उन्हें मलेरिया परजीवी के जीवन चक्र की जटिल प्रक्रिया को समझने के लिए किए गए शोध हेतु दिया गया है।
  • गौरतलब है कि मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र जटिल प्रक्रिया है, जिसमें दो मेजबान (स्तनधारी एवं मच्छर) शामिल होते हैं एवं संक्रमण की प्रक्रिया तीन आक्रामक चरणों में पूरी होती है।
  • स्तनधारियों और मच्छरों दोनों में सफलतापूर्वक संक्रमण हेतु विभिन्न चरणों की घटनाओं के समन्वित अनुक्रम की आवश्यकता होती है।
  • अपने शोध में उन्होंने बताया कि सीक्रेटेड प्रोटीनविथ थ्रोम्बोस्पोंडिन रिपीट्स (SPATR), प्लाज्मोडियम बर्घेई नामक मलेरिया परजीवी द्वारा संक्रमण की एसेक्सुअल ब्लड स्टेज के लिए तो आवश्यक है, परंतु हेपेटोसाइट चरण के लिए आवश्यक नहीं है।
  • यह अध्ययन प्लाज्मोडियम बर्घेई स्पोरोजोइट्स में एसपीएटीआर की उपयोगिता और संक्रमण की रक्त अवस्था में इसके महत्व पर प्रकाश डालता है।
  • हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान इसकी सटीक भूमिका को जानने के लिए अभी विस्तृत जांच की आवश्यकता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1668145