डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा

dr guruprasad

प्रश्न-हाल ही में किसने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) विकास जायसवाल
(b)डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा
(c) डॉ. दीपक मिश्रा
(d)डॉ. नीलम मुखर्जी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जुलाई, 2016 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वे वर्ष 1986 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व वे वाणिज्य विभाग, भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।
  • इस पद पर उन्होंने आर.के. श्रीवास्तव का स्थान लिया।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का गठन संसद के एक अधिनियम के द्वारा किया गया।
  • यह तत्कालीन राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण के विलय के माध्यम से 1 अप्रैल, 1995 को अस्तित्व में आया।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को देश में जमीन एवं वायु क्षेत्र में भी नागर विमानन अवसंरचना के सृजन, उन्नयन, अनुरक्षण एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aai.aero/misc/Chairman-joining190716.pdf
http://www.aai.aero/hindi/orign_hindi.jsp
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/mohapatra-takes-charge-as-aai-chairman-116071901099_1.html