डॉ. गुरचरण सिंह कालकट

Pioneer of India’s Green Revolution Dr Gurcharan Singh Kalkat passes away at 92

प्रश्न-हाल ही में डॉ. गुरचरण सिंह कालकट का निधन हो गया। वह थे-
(a) अंतरिक्ष वैज्ञानिक
(b) कृषि वैज्ञानिक
(c) पर्यावरणविद्
(d) चिकित्सक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2018 को प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुरचरण सिंह कालकट का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
  • वह वर्ष 2005 में गठित पंजाब राज्य किसान आयोग (PSFC) के संस्थापक थे।
  • उन्हें पंजाब राज्य में हरित क्रांति का अगुवा कहा जाता है।
  • केंद्र सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 1981 में पद्मश्री और वर्ष 2007 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/cities/chandigarh/pioneer-of-indias-green-revolution-dr-gurcharan-singh-kalkat-passes-away-at-92-5041993/
http://www.financialexpress.com/india-news/noted-agricultural-scientist-gurcharan-singh-kalkat-passes-away/1032761/
https://www.hindustantimes.com/punjab/noted-agricultural-scientist-g-s-kalkat-passes-away/story-hqnRkvwsQ7G0f57uT0AazJ.html