डॉ.एस.चन्द्रशेखर

S chandrashekhar

प्रश्न-08 जून, 2015 को किसने सीएसआईआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (CSIR-IICT) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया?
(a) डॉ. एस.चन्द्रशेखर
(b) डॉ. बी. सुब्रह्मण्यम
(c) डॉ. के.सूर्यकांतन
(d) डॉ.पी. जनार्दन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 08 जून, 2015 को डॉ.एस.चन्द्रशेखर ने हैदराबाद स्थित सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (CSIR-IICT) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1986 में डॉ.एस.चन्द्रशेखर जूनियर रिसर्च फेलो के रूप में सीएसआईआर-आईआईसीटी में नियुक्त हुए थे।
  • उन्होंने कार्बनिक रसायन विज्ञान के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल विलायक माध्यम के रूप में पॉलीथिलीन ग्लाइकोल (PEG) का विकास किया।
  • उल्लेखनीय है कि डॉ. चन्द्रशेखर के 250 वैज्ञानिक पत्रों का प्रकाशन किया जा चुका है।
  • डॉ. चन्द्रशेखर को वर्ष 2012 में सी.एन.आर.राव राष्ट्रीय पुरस्कार रसायन अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य हेतु और वर्ष 2014 में सीएसआईआर प्रौद्योगिकी पुरस्कार प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iictindia.org/(S(ouy5nj55kdnl4y453e2qtinc))/default.aspx
http://www.thehindubusinessline.com/news/states/chandrasekhar-is-new-iict-chief/article7298582.ece
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/scientist-srivari-chandrasekhar-named-director-of-iict-115060901021_1.html