डेटा साझा करने हेतु समझौता

Sebi, CBDT ink MoU for data exchange

प्रश्न-8 जुलाई, 2020 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने किसके साथ डेटा-साझा करने के उद्देश्य से एक औपचारिक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) एसोचैम
(b) फिक्की
(c) सेबी
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जुलाई, 2020 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के बीच डेटा-साझा करने के उद्देश्य से एक औपचारिक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित तिथि से लागू होगा।
  • इस समझौता-ज्ञापन से सेबी और सीबीडीटी आपस में स्वचालित और नियमित आधार पर डेटा और सूचना साझा कर सकेंगे।
  • इसके अलावा सेबी और सीबीडीटी विभिन्न कानूनों के तहत अपने कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से, अनुरोध पर या अपने आप डेटाबेस में उपलब्ध जानकारी का आदान-प्रदान भी करेंगे।
  • एक डेटा एक्सचेंज स्टीयरिंग ग्रुप भी गठित किया गया है, जो डेटा साझा की स्थिति की समीक्षा करने और डेटा साझा तंत्र की प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के संदर्भ में समय-समय पर बैठक करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/sebi-cbdt-ink-mou-for-data-exchange/articleshow/76855317.cms