डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2015

प्रश्न-29 अक्टूबर, 2014 को विश्व बैंक तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा जारी डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2015 के अनुसार प्रथम स्थान किस देश को प्राप्त हुआ है?
(a) सिंगापुर (b) न्यूजीलैंड
(c) भारत (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा 29 अक्टूबर, 2014 को बारहवीं वार्षिक ‘डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2015’ जारी किया गया।
  • इस वर्ष की रिपोर्ट का शीर्षक है- ‘Doing Business 2015 : Going Beyond Efficiency’.
  • वर्ष 2015 हेतु जारी रिपोर्ट में 189 देशों की अर्थव्यवस्थाओं को सम्मिलित किया गया है।
  • वर्ष 2015 हेतु जारी डूइंग बिजनेस इंडेक्स में सिंगापुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। न्यूजीलैंड दूसरे, हांगकांग तीसरे, डेनमार्क चौथे तथा कोरिया गणराज्य पांचवे स्थान पर है।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2015 में सबसे निम्न व्यापार नियामक माहौल वाले देशों की सूची में क्रमशः इरिट्रिया (Eritrea) (189वां स्थान), लीबिया (188वां स्थान), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (187वां स्थान), दक्षिण सूडान (186 वां स्थान) शामिल हैं।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2015 में भारत को 142वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि गतवर्ष यह 140 वें स्थान पर था।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति निम्न रही-¬¬ पाकिस्तान (128वाँ स्थान), चीन (90वाँ स्थान), बांग्लादेश (173वाँ स्थान), श्रीलंका (99वाँ स्थान) तथा नेपाल (108वाँ स्थान)।
  • विश्व बैंक की इस रिपोर्ट के अनुसार, उच्च रैंकिंग का मतलब है कि उस विशिष्ट देश की सरकार ने कारोबार करने के लिए अनुकूल विनियामक माहौल उपलब्ध कराया है। निम्न रैंकिंग व्यापार के प्रतिकूल माहौल को दर्शाती है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.doingbusiness.org/~/media/GIAWB/Doing%20Business/Documents/Annual-Reports/English/DB15-Chapters/DB15-Report-Overview.pdf
http://www.thehindubusinessline.com/economy/india-ranks-142-in-ease-of-doing-business-world-bank/article6544619.ece
http://www.doingbusiness.org/