डी.एस. धेसी समिति

Ds dehsi committee

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस विषय पर विचार के लिए डी.एस. धेसी समिति का गठन किया है?
(a) शिक्षा
(b) आरक्षण
(c) महिला एवं बाल विकास
(d) पर्यावरण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2017 को हरियाणा सरकार ने राज्य में जाट आरक्षण और अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों की समस्याओं के समाधान और उनकी मांगों पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया।
  • इस पांच सदस्यीय समिति का गठन हरियाणा के मुख्य सचिव दीपेंदर सिंह धेसी की अध्यक्षता में किया गया है।
  • आरक्षण विषय पर अपने दृष्टिकोण अथवा सुझाव लिखित या मौखिक रूप में रखने के लिए कोई भी संगठन/व्यक्ति स्वतंत्र है।

संबंधित लिंक
http://www.csharyana.gov.in/WriteReadData/Notifications%20&%20Orders/Political%20and%20Parliamentary%20Affairs/5961.pdf