डिजिटल पेमेंट

Ministry of Electronics and IT to spearhead digital payments

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का काम नीति आयोग से वापस लेकर किसे सौंपा गया है?
(a) ऊर्जा मंत्रालय
(b) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2017 को केंद्र सरकार ने नीति आयोग से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का काम वापस ले लिया।
  • इसका कारण उसका खराब प्रदर्शन है।
  • अब यह काम इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंपा गया है।
  • इस फैसले के लिए सरकार को वर्षों पुराने अपने बिजनेस रूल (कामकाज के नियम) में बदलाव करना पड़ा।
  • सरकार द्वारा इस बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/info-tech/ministry-of-electronics-and-it-to-spearhead-digital-payments/article9562372.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/meity-to-promote-digital-transactions-in-place-of-niti/1/892781.html