डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा सप्ताह का शुभारंभ

Ministry of Health launches Nationwide “Intensified Diarrhoea Control Fortnight

प्रश्न-डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा सप्ताह किस तिथि से किस तिथि तक मनाया जाएगा?
(a) 11 जुलाई से 23 जुलाई तक
(b) 12 जुलाई से 24 जुलाई तक
(c) 15 जुलाई से 25 जुलाई तक
(d) 14 जुलाई से 26 जुलाई तक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2016 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
  • पखवाड़ा सप्ताह 11 जुलाई से 23 जुलाई तक पूरे देश में मनाया जाएगा।
  • सरकार के अनुसार 5 वर्ष की आयु के नीचे तक के 13 बच्चों की मृत्यु प्रति घंटे में डायरिया के कारण होती है।
  • 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में 10 प्रतिशत मृत्यु डायरिया के कारण होती है।जिससे भारत में प्रतिवर्ष 1.2 लाख बच्चों की  मृत्यु होती  है।
  • पिछले वर्ष इस कार्यक्रम के तहत 15 दिनों के दौरान 21 लाख से अधिक बच्चों को ओआरएस और जिंक का वितरण किया गया था।
  • डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा सप्ताह के दौरान 8 करोड़ बच्चों तक सहायता पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • पिछले वर्ष 6.3 करोड़ बच्चों को सहायता प्रदान की गई थी।
  • प्रत्येक जिले में कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्त्री 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों हेतु प्रत्येक घर में जाकर ओआरएस का वितरण करेगी।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य डायरिया के कारण होने वाली मृत्यदर को शून्य प्रतिशत तक लाना है।
  • डायरिया रोग विकासशील देशों में अधिक व्यापक रूप से मौजूद है जिसका मुख्य कारण असुरक्षित पेयजल, स्वच्छता एवं शौचालय का अभाव तथा समग्र स्वाथ्य एवं पोषण का स्तर निम्न होना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146982
http://www.ptinews.com/news/7642934_Intensified-Diarrhoea-Control-Fortnight-from-July-11-23.html
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/ministry-of-health-launches-nationwide-intensified-diarrhoea-control-fortnight-idcf-116071101096_1.html